मटर पनीर की नहीं दी सब्जी तो दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए कही ये बात…

नई दिल्ली (ईएमएस)। बुराड़ी इलाके में मटर पनीर की सब्जी नहीं देने से नाराज युवक ने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए बोला कि नशे की हालत में सीढ़ियों से गिरा है। मामले में बुराड़ी थाना पुलिस ने आरोपित रामरेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी के रहने वाले मानिक और रामरेख अपने गांव के ही कुछ युवकों के साथ कौशिक एन्क्लेव इलाके में रहते थे। सभी इलाके में ही मजदूरी करते हैं। 16 मई की रात को कमरे पर मटर पनीर की सब्जी बनी हुई थी।

सभी दोस्तों ने शराब पीने के बाद भोजन करने के लिए बैठे। रामरेख ने मानिक से मटर पनीर की सब्जी मांगी लेकिन मानिक ने अनदेखा कर दिया तो रामरेख नाराज हो गया। रामरेख और मानिक में काफी देर तक बहस हुई इसके बाद रामरेख ने कुदाल के बेट से मानिक के सिर पर हमला कर दिया। घायल मनिक का कमरे में ही छोड़ आरोपित अपने कमरे में चले गए। घटना के अगले दिन 17 मई को मानिक की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 19 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मानिक का भर्ती करने के लिए रामरेख ने अस्पताल में बताया कि मानिक सीढ़ियों से गिरा है। वहीं पुलिस को भी आरोपित ने यही बताया। मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन