‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री का आह्वान- त्योहारों में खरीदें स्थानीय उत्पाद

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में त्योहारों के अवसर पर स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।

‘मन की बात’ के 106वें एपीसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया को चुनने से अन्य देशवासियों की दीवाली भी रोशन होगी। त्योहारों के इस सीजन में खादी उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यही वोकल फॉर लोकल है। खादी की खरीद का लाभ शहरों से लकेर गांवों तक हर तबके को मिलता है। उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे जहां जाएं वहां के स्थानीय कलाकारों के उत्पाद जरूर खरीदें। खरीद के समय यूपीआई से भुगतान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें