मप्र के खंडवा में मधुमक्खियों से डर से जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत

खंडवा, (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज (सोमवार) सुबह मधुमक्खियों के डर से एक युवक जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक रामपुरा गांव का सचिन अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल लाया था। अस्पताल की तीसरी मंजिल में प्रसूति वार्ड है। रविवार रातभर मधुमक्खियों का झुंड मंडराता रहा। सोमवार सुबह करीब चार बजे मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। इसी दौरान सचिन मधुमक्खियों से बचने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया था। उसकी पत्नी ने रात को ही बेटे को जन्म दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन