महाराष्ट्र में कहर बनकर टूटा कोरोना : आए 16 हजार से ज्यादा नए केस, 50 और मरीजों ने तोड़ा दम

मुंबई :  कोरोना महामारी महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) में एक बार फिर कहर मचाने लगी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर कोविड-19 से संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 हो गई। राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया।

8,861 मरीज हुए ठीक
विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमित 8,861 मरीज रविवार को ठीक होने के बाद से अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21 लाख 34 हजार के पार हो गई।

महाराष्ट्र में कुल 1,26,231 एक्टिव केस
महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28 फीसदी है। विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल 1,26,231 एक्टिव केस हैं। रविवार को 1,08,381 सैंपल्स की जांच की गई।

सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आए
महाराष्ट्र में रविवार को सबससे ज्यादा नए मामल मुंबई से 1963 सामने आए। इसके बाद पुणे से 1780, औरंगाबाद से 752, नांदेड़ से 351, पिंपरी-चिंचवाड से 806, अमरावती से 209 और नागपुर से 1,979 नए मामले सामने आए हैं।

1.29 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले