महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : हिंगोली जिले में ट्रक-टेंपो की टक्कर में 5 लोगों की मौत

मुंबई, 25 मई (हि.स.)। हिंगोली जिले में हिंगोली-नांदेड़ हाइवे पर मालेगांव के पास गुरुवार तड़के चार बजे ट्रक- टेंपो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को कलमनुरी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात टेंपो चालक कलमनुरी से भेड़ लादकर नांदेड़ की ओर जा रहा था। तड़के चार बजे टेंपो चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर कलमनुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक बैजनाथ मुंडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया । इस घटना में मृतकों की पहचान सलमान अली मौला अली, सत्यनारायण बलाई, लालू मीना, कादीर मेवाती, आलम अली के रूप में हुई है। इनमें से एक राजस्थान के और चार लोग मध्य प्रदेश के मूल निवासी थे। दुर्घटना में एक घायल को कलमनुरी स्थित जिला अस्पताल से नांदेड़ शासकीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस भीषण हादसे में टेंपो में सवार 150 भेड़ों की भी मौत हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन