अपना शहर चुनें

महिला के शरीर में क्या करती है पीरियड्स टालने वाली दवा, जानने के बाद कभी न खाएंगी

मासिक चक्र एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर महिला और लड़की के लिए आवश्यक होती है, यह प्रक्रिया 12-13 साल की उम्र से शुरू होकर लगभग 45 से 50 साल की उम्र तक हर महीने होती है, लेकिन कभी कभी गलत समय पर पीरियड आ जाते हैं, जिन्हें टालने के लिए लड़कियां दवाइयों का सेवन करती हैं, लेकिन इन दवाओं का सेवन करने से शरीर पर कई प्रभाव पड़ते हैं, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

कई बार इन दवाओं का सेवन करने से हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, जिससे पीरियड का चक्र बिगड़ सकता है, कभी कभी तो 2 महीने तक पीरियड लेट हो जाते हैं.

मासिक चक्र का समय 28 से 30 दिन का होता है, लेकिन अगर ये चक्र बिगड़ जाये तो महिलाओं की प्रजनन प्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

कई महिलाओं को इन दवाओं के सेवन से हैवी ब्लीडिंग की समस्या हो जाती है, इसी के साथ दर्द भी काफी तेज हो सकता है.

डायबिटीज या मोटापे की समस्या से जूझ रही महिलाओं को इन दवाओं के सेवन से रीएक्शन हो सकता है, जिससे कई समस्याएं हो सकती हैं.

इन दवाओं के सेवन से हारमोंस में तेजी से बदलाव होता है, जिससे चेहरे पर अनचाहे बालों, झुर्रियों और मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है.

खबरें और भी हैं...

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू