मुद्रा लोन कराकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर समेत तीन गिरफ़्तार, इस तरह हुआ खुलासा

बाराबंकी के थाना जैदपुर में,बरौली मलिक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में, बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर,कम पढ़े लिखे लोगों का मुद्रा लोन कराकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया ।जिसका मास्टरमाइंड सुरेश मधु रावत है ।जिसने बैंक में काम करने वाले शैलेंद्र के साथ मिलकर कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं नौकरी आदि के नाम पर झांसा देकर ,आधार कार्ड विड्रोल फार्म ,लोन एप्लीकेशन,व सादे स्टाम्प पर बिना जानकारी दिए साइन करा लेते थे ।इसके बाद बैंक मैनेजर और बैंक कर्मचारी मिलकर इनका बैंक में खाता खुलवादेते थे ,और पासबुक एटीएम अपने पास रख लेते थे ।बैंक कर्मी मैनेजर के साथ मिलकर खाताधारक के नाम पर मुद्रा लोन पास करा कर,पैसा सुरेश और जान पहचान के लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता था ।

नए बैंक मैनेजर द्वारा जब लोगों को लोन की नोटिस भेजी गयी तब लोगों को लोन की जानकारी हुई। इसी की बात को लेकर पीड़ितों ने थाना जैदपुर में शिकायत दर्ज कराई ।एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता करके बताया कि इसमें अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है ।जिसकी जांच की जा रही है ।और जो भी लोग इसमें सम्मिलित पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें