मोतिहारी नगर निगम चुनाव: प्रत्याशियो की धड़कन हुई तेज, मतदान का काउंटडाउन शुरू

-मतदान का काउंटडाउन शुरू

-बिसात पर शह मात का खेल जारी,कौन होगा दूर,किसकी होगी ताजपोशी

मोतिहारी (हि.स.)।नगर निगम चुनाव का प्रचार थमने के बाद जनता कानफाड़ू शोर और ध्वनि प्रदूषण से राहत महसूस कर रही है।वही अब चुनाव व मतगणना का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियो की धड़कने भी तेज होने लगी है।अगले 24 घंटो में उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।

बताते चले कि मोतिहारी नगर निगम के 46 वार्ड के 1 लाख 88 हजार 491 मतदाता मेयर पद के लिए 18 व डिप्टी मेयर पद के लिए 23 उम्मीदवारो के साथ वार्ड पार्षद के 371 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अगामी 28 दिसबंर को शहर में बनाये गये 215 बूथो पर करेगे।नगर परिषद से पहली बार नगर निगम बनी मोतिहारी में मेयर पद पर काबिज होने के लिए बड़े बड़े सुरमा अपना जोर आजमाइश कर रहे हैं।यहां दलीय आधार पर चुनाव नही होने के बाबजूद ऐसे दलीय लोग भी अपनी अपनी राजनैतिक दावपेंच आजमा रहे है।हालांकि सबकी पोल जनता खोलने वाली है।जातीय गणित से लेकर रुपये पैसे तक का खेल हो रहा है।मोतिहारी में सबसे रोचक मुकाबला मेयर पद को लेकर देखने को मिल रहा है।जहां एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री व एक विधायक के साथ पूर्व विधान पार्षद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बताते चले कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री के घोषित उम्मीदवार के विरूद्ध उनके ही दल के एक विधायक व एक पूर्व विधान पार्षद धुंआधार बैटिग कर रहे है।दोनो ओर से परस्पर विरोधाभाषी बयानबाजी का दौर सुनने और देखने को मिल रहा है।वही दुसरी ओर सड़क,नाली,गली,सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओ से वंचित मोतिहारी नगर निगम की जनता खामोशी के साथ सबकुछ देखते हुए अपना निर्णय सुनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो चुकी है।ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति के कुशल कारीगर समझने वाले लोगो के शह मात के खेल में किसकी ताजपोशी होगी और कौन होगा इससे दूर,राजनीति के वास्तुकार ये लोग किस कदर अपनी इमारत बना पाते हैं या उनकी इमारत जमींदोज हो जाएंगी।बहरहाल जरा सा वक्त बचा है इंतजार का,जिसमे तय हो जाएगा कि मोतिहारी का आवाम इस नए व्यवस्था की बागडोर के लिए किस पर अपना भरोसा जताती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें