मोबाइल की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म! बढ़ाने के आसान तरीके जानिए

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में सुधार आया है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर ज्यादा तेज और बेहतर बने हैं. स्क्रीन रेजॉल्यूशन और कैमरे भी बेहतर हुए हैं. हालांकि, फोन की एक चीज हो परेशानी देती है, वह बैटरी है. अक्सर लोगों को यह परेशानी रहती है कि उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. फोन का डिजाइन पतला और स्क्रीन के ज्यादा ब्राइट होने के साथ यह मुश्किलें बढ़ी हैं. हालांकि, ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आपके अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइए इन्हें जान लेते हैं.

अपनी स्क्रीन ब्राइटनेस का ध्यान रखें

मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो जाने के पीछे सबसे बड़ी जिम्मेदार चीज उसकी स्क्रीन होती है. आप सेटिंग्स में जाकर ब्राइटनेस चेंज को ऑटोमैटिक कर सकते हैं. आप एंड्रॉयड पाई पर ऑटो ब्राइटनेस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो, ब्राइटनेस कम रखें और उससे बैटरी लाइफ को बचाएं.

अडेप्टिव बैटरी या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन टर्न ऑन रखें

एंड्रॉयड में ऐसे कई ऑप्शन्स पिछले कुछ समय में ऐड किए गए हैं, जिनसे बैटरी लाइफ को कंट्रोल किया जा सकता है. आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए यह देख सकते हैं कि बैटरी लाइफ या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन ऑन हो.

अपने स्क्रीन टाइमआउट को घटाएं

ज्यादातर स्मार्टफोन्स में स्क्रीन एक या दो मिनट बाद ऑफ होती है. जहां यह सुनने में कम लग सकता है. लेकिन इसमें बैटरी की काफी बचत होती है. आप अपने फोन के स्क्रीन टाइमआउट को घटाकर 30 सेकेंड तक कर सकते हैं, जिससे ज्यादा बैटरी पावर की बचत हो.

बैटरी सेवर ऐप्स का इस्तेमाल बंद करें

ज्यादातर ऐप्स में टास्क किलर ऐप्स या रैम क्लीनर ऐप्स मौजूद होते हैं. इससे आपके सारे बैकग्राउंड ऐप्स किल हो जाते हैं. और जब वे एंड्रॉयड द्वारा फिर एक्टिव होते हैं, तो इस प्रक्रिया में वे ज्यादा पावर की खपत करते हैं.

जिन अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें डिलीट कर दें

अगर आपने अपने स्मार्टफोन में कई अकाउंट्स से लॉग इन कर रखा है, तो इससे बेहद जल्दी ज्यादा बैटरी खर्च हो सकती है, क्योंकि ये इंटरनेट से डेटा सिंक कर लेता है. ऐसे में गैर-जरूरी मोबाइल ऐप्स को डिलीट करने से काफी बैटरी की बचत हो सकती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें