मौसम अपडेट : इस हफ्ते कोलकाता में नहीं होगी बहुत अधिक बारिश, बरकरार रहेगी गर्मी

कोलकाता, (हि.स.)। कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में इस सप्ताह बहुत अधिक बारिश होने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि रविवार को कोलकाता में बहुत कम बारिश हुई है। न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। हालांकि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन बहुत अधिक बारिश नहीं होगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बहुत अधिक बारिश के आसार नहीं है।

हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में सारा दिन बारिश होगी। यहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर लंबे समय से है और कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें