यात्रियों की मांग पर दोबारा शुरू हुई रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा


-आलमबाग टर्मिनल से पहले चरण में डेढ़ दर्जन स्कैनिया बसें चलाने की योजना
लखनऊ। ) कोरोना लॉकडाउन के लम्बे दौर के बाद आखिरकार राजधानी लखनऊ से निगम से अनुबंधित सवा करोड़ी स्कैनिया बसों का संचालन शनिवार से शुरू हो गया। आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने जानकारी दी कि यात्रियों की अत्यधिक मांग पर फिर से स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा चूंकि अभी भी दिल्ली व गोरखपुर सहित कई प्रमुख रूटों पर टेÑनों का संचालन विधिवत शुरू नहीं हो पाया है, ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की परिवहन सुविधा को देखते हुए दोबारा सुपर लग्जरी बस सेवा स्कैनिया का संचालन शुरू किया है। शनिवार को दिल्ली सहित कुछेक प्रमुख रूटों पर स्कैनिया बसें चलायी गर्इं, जबकि फुल प्लान तकरीबन डेढ़ दर्जन स्कैनिया बसों के संचालन का है जिसके लिये संबंधित एआरएम ने सभी स्कैनिया अनुबंधित बस मालिकों को लेटर जारी कर दिया है। शनिवार को आलमबाग टर्मिनल से आगरा के लिये सुबह 11.30 बजे पहली स्कैनिया बस, दूसरी दिल्ली को दोपहर एक बजे, तीसरी शाम छह बजे दिल्ली वाया कानपुर, रात नौ बजे दिल्ली और देर रात 11 बजे अलीगढ़ के लिये स्कैनिया बसों को रवाना किया गया।

लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर व बरेली के लिये शुरू
लखनऊ से दिल्ली के लिए सात स्कैनिया बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें लखनऊ से दिल्ली के लिए छह स्कैनिया बसों का संचालन वाया आगरा एक्सप्रेस किया जाएगा। एक बस का संचालन वाया कानपुर रूट से होते हुए किया जाएगा। इन बसों की समय सारिणी के अनुसार सुबह 10:00 बजे, 11:30 बजे, 1:00 बजे और 3:00 बजे किया जाएगा। शाम के समय कानपुर होकर जाने वाली स्कैनिया शाम 6:00 बजे रवाना होगी। इसके अलावा अन्य दो बसें रात में क्रमश: 9:00 बजे और 11.30 बजे रवाना की जाएंगी। लखनऊ से गोरखपुर के लिए दो स्कैनिया बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें सुबह 8.00 और 11.00 बजे रवाना की जाएंगी।


लखनऊ से बरेली के लिए एक स्कैनिया बस संचालित की जाएगी। यह बस शाम को 5:30 बजे रवाना की जाएगी। आलमबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग के अनुसार इन बसों का संचालन आलमबाग बस अड्डे से किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन