आजमगढ़, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बोलेरो बांस लदे टैक्टर टाली में घुस गई । इस हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घायल महिला किरण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। एसपी (सिटी) शैलेंद्र लाल ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन नंबर 213 के पास हुआ। बोलेरो लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही थी। वह पीछे से बांस लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। गंभीर रूप से घायल किरण को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है। सभी मृतक व घायल देवरिया जिले के महुआडीह के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है।