यूपी : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सस्पेंस खत्म, डेडलाइन तय


-15 जुलाई 2022 तक सूबे के सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य
-तय तिथि के बाद जिन वाहनों में नहीं होगी एचएसआरपी तो कटेगा चालान

लखनऊ। ) वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर लम्बे समय से चल रहा सस्पेंस का दौर अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है क्योंकि इसके तहत परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगाने के मद्देनजर अलग-अलग चरणों में नई तिथियों की घोषणा कर दी है। बकायदा इसके तहत परिवहन विभाग ने नई गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। नये गाइडलाइन के तहत अब सभी प्रकार के वाहनों में आगामी साल 2022 तक हर हाल में सभी प्र्रकार के वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके बाद तय तिथि के बाद जिन वाहनों में ऐसे नंबर प्लेट नहीं लगेंगे तो प्रवर्तन की कार्रवाई की जायेगी। गौर हो कि इससे पहले जब यह नियम लागू किया गया तो उस समय लॉकडाउन का कठिन दौर चल रहा था, ऐसे में कोई नयी व्यवस्था के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर न तो परिवहन विभाग और न ही वाहन चालक सहजता अनुभव कर पा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन की कार्रवाई को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति बनी रहती थी। इन्हीं व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए विभाग ने एचएसआरपी लगवाने के लिए वाहनों के अंतिम नंबर के अनुसार मानक तय किए गए हैं। इन नंबरों के अनुसार ही इनकी अलग-अलग अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई हैं। इसके कॉमर्शियल वाहनों में 15 अपै्रल 2021 तक एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य किया गया है। लगवानी होगी।
 
वाहनों के आखिरी नंबर के अनुसार एचएसआरपी लगाने की तिथियां-:
– जिन वाहनों के पंजीयन नंबर में अंतिम अंक 0 या 1 है, ऐसे वाहन मालिकों को 15 जुलाई 2021 तक एचएसआरपी एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवाना अनिवार्य होगा।
– जिन वाहनों के पंजीयन नंबर के अंत में 2 और 3 है, ऐसे वाहन मालिकों को 15 अक्टूबर तक एचएसआरपी एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवाना अनिवार्य होगा।
– जिन वाहनों के पंजीयन नंबर अंतिम अंक 4 या 5 है, ऐसे वाहन मालिकों को 15 जनवरी 2022 तक एचएसआरपी एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवाना अनिवार्य होगा।
– जिन वाहनों के पंजीयन नंबर के अंतिम अंक में 6 या 7 है, ऐसे वाहन मालिकों कों 15 अप्रैल 2022 तक एचएसआरपी लगवानी होगी।
– जिन वाहनों के पंजीयन नंबर के अंतिम अंक में 8 या 9 है, ऐसे वाहन मालिकों को 5 जुलाई 2022 तक एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन