
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में DIG चंद्र प्रकाश की 36 साल की पत्नी पुष्पा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच परिजन और DIG खुद अस्पताल पहुंच गए हैं। स मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
उन्नाव में PTS में तैनात हैं डीआईजी चन्द्र प्रकाश
उन्नाव जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTS) में तैनात DIG चंद्र प्रकाश का आवास सुशांत गोल्फ सिटी में है। हाथरस घटना SIT जांच टीम में डीआईजी चन्द्र प्रकाश भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आननफानन में उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जानकारी हॉस्पिटल से मिली है।