योगी सरकार का बड़ा ऐलान, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को देंगे फ्री कोचिंग की सुविधा

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi AdItyanath) ने प्रदेश के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। उन्हें निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर शुरू होगी। बाद में जिला स्तर पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा। योजना की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग से होगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की जाएगी।

अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को मिलेगा यह लाभ

अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। ताकि उत्तर प्रदेश के युवा देश की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए स्वयं को अग्रिम पक्ति में पाएं। योगी ने कहा कि इससे छात्रों का पलायन रुकेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं व प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन