योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में भी नहीं होगी कांवड़ यात्रा

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है। यूपी में कांवड़ यात्रा   रद्द कर दी गई है। ऐसे में इस साल भक्त कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो कांवड़ियों के जत्थों को सड़क पर पैदल जाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रत्येक नागरिक को जीवन का मौलिक अधिकार प्राप्त है। कोरोना काल में कावंड़ यात्रा से कई जिंदगियां खतरे में आ सकती हैं, इसलिए यूपी सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था-संभव नहीं कांवड़ यात्रा
दरअसल, कानून-व्यवस्था लागू करना कार्यपालिका की जिम्मेदारी है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक मौका दिया था कि वो अपने फैसले पर विचार करे। कोर्ट ने यह मौका देते हुए भी निर्देश दे दिया था कि उसे कांवड़ यात्रा को रोकना ही होगा। अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो इसके लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया।  

उत्तराखंड सरकार ने भी रद्द की है कांवड़ यात्रा
कोरोना की तीसरी के लहर के डर के चलते श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी रद्द कर दिया है। कोरोना को देखते हुए लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है। दरअसल कोरोना के बीच कुंभ कराने को लेकर लगातार आलोचना झेलने वाली उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है।  

अधिकतर श्रद्धालु करते हैं पैदल यात्रा
कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के भक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान और देश के कई और राज्यों से कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं और फिर हरिद्वार से कांवड़ भरकर वापस अपने घरों की तरफ निकलते हैं, अधिकतर श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं।

लाखों की तादाद में आते हैं श्रद्धालु
लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। हरिद्वार से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं। इसके चलते इन राज्यों के कई कारोबारियों की इस महीने में काफी आय होती है। हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन