राजस्थान में बारिश के चलते कई शहरों में जारी है शीतलहर का प्रकोप….

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई शहरों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जैसलमेर में 16 मिलीमीटर, संगरिया में 8.2 मिमी, कोटा में 7.2 मिमी, सीकर में सात मिमी, बनस्थली में पांच मिमी, अजमेर में 4.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से चार मिमी बारिश दर्ज की गई। फलोदी 8.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। डबोक 9.2 डिग्री, बीकानेर और जैसलमेर में 10-10 डिग्री और एरणपुरा में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी जयपुर में 11.2 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। गुरुवार को ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 13 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोटा, झालावाड़, बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के अलावा बीकानेर, चुरू, सीकर, झुंझुनू, जैसलमेर, पाली, सिरोही, नागौर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।

पानी में बह गई मूंगफली

इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर चला। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी तीन दिन तक और जारी रहेगा। बारिश के कारण सर्दी बढ़ी है। जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर, बाड़मेर और दौसा जिलों में बारिश हुई। सवाईमाधोपुर जिले में ओले गिरे है। बीकानेर में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई। यहां बुधवार को हुई बारिश ने पिछले 32 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। यहां एक दिन में 20 मिमी बारिश हुई है। बृहस्पतिवार को भी यहां बारिश हुई। बीकानेर अनाज मंडी में रखी किसानों की मूंगफली पानी में बह गई। किसान यह मूंगफली मंडी में बेचने के लिए लेकर आए थे। करीब 30 हजार बोरियां खुले में मंडी परिसर में रखी हुई थी। इसमें से काफी बोरियां पानी में बह गईं। मंडी में टीनशेड नहीं होने से मूंगफली खुले में रखी थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मूंगफली बारिश के पानी में बहने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस बार मूंगफली की अच्छी फसल हुई है, लेकिन सरकार द्वारा इनके रखने का कोई प्रबंध नहीं करने के कारण किसानों की मेहनत खराब हो गई। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र  के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इन दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में हो रहा है। शनिवार को तेज बारिश हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें