
हर इंसान ये ही चाहता है की वो खूबसूरत दिखे और उसके चेहरे पर ग्लो बना रहे वैसे कई लोगो ऐसा चेहरा पाने के लिए कई महंगी महंगी क्रीम और बोट प्रोडूसेट्स खरीदते है जिस में से कुछ तो कोई काम नहीं करते है और कुछ के तो साइड इफ़ेक्ट भी होते है तो आज हम आप को एक ऐसी फेस पैक के बारे में बताने वाले है जो घर में ही बान जाता है और साथ ही ये काफी सस्ता भी होता है जैसा की आप जानते है की अभी ठंड मौसम है और ठंड में चेहरा और स्किन झुर्रियां आ जाती है और इसे खत्म करे के लिए लडकिया कई चीजे अपन चेहरे पर लगाती है और कई कोशिश करती है पर उन्हें कोई असर नहीं दिखता है।
पर आज हम आप को कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों बताने वाले है जिन से आप भी एक सुंदर और खूबसूरत चेहरा पा सकते है वो भी घर की चीजों से ही आप इस चीज को बना सकते है आज हम आप को एक ऐसा फेस पैक बनाने की तरकीब बताने वाले है जो आप को कई और नहीं मिलाने वाली है ये ही नहीं इस में डालने वाली सभी चीजे आप को घर में नहीं तो बाजार में आराम से मिल जाएगी।
फेयरनेस लोशन
बता दे की दही स्किन के लिए काफी अच्छा होता है इस में लैक्टिक एसिड होता है और जब आप इसे अपने चेहरे पर लगते है तब आप का चेहरा ग्लो करने लगता है
आप बताते है इसे बनाने के लिए आप को क्या चाहिए आधा चमच्च दही, 3 चमच्च ऑलिव ऑयल और एक चमच्च शहद अब इस सभी चीजों को एक बाउल में मिक्स कर ले आप को ये नहाने से आधे घंटे पहने लगाना होगा इसे लगाने के बाद आप की स्किन ग्लो करने लगेगी वैसे आप इस पैक को 7 दिन तक इसको इस्तेमाल में ले सकते है।
मुल्तानी मिट्टी का पैक
आप को बता दे की मुल्तानी बॉडी में जो मिनरल होते है वो अपने चेहरे की खूबसूरती को बड़ा देते है मुल्तानी मिट्टी कई ब्यूटी प्रौडक्ट में भी इस्तेमाल होती है।
बता दे की आप को इस फेस पैक को बनाने के लिए क्या क्या चाहिए – 4 चमच्च मुल्तानी मिट्टी, 5 चमच्च गुलाबजल, 2 छोटे चमच्च से बादाम आयल ।अब आप को इस सभी चीजों को एक बाउल में ले कर अच्छे से मिक्स करना होगा जब ये अच्छी तरीके से मिक्स हो जाए तब आप को इसे अपने चेहरे और अपने शरीर में लगाना होगा और इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ना होगा जिस के बाद आप जब नहाने के बाद अपने आप को देखंगे तो आप को फर्क साफ साफ दिखेगा।