रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा एक मशहूर निर्देशक और निर्माता हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। खास बात यह है कि यशराज बैनर तले उन्होंने कई स्टार्स को एंट्री दी। क्या आप जानते हैं पहले यशराज Shraddha Kapoor को लांच करना चाहते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ यह सिर्फ एक सपना बनकर ही रह गया।
इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि जिन दिनों एक्टर शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कुछ नहीं थीं तब यशराज फिल्म्स ने उन्हें खुद को फिट बनाने और संवारने में काफी मदद की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य उनके भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त थे। जब फिल्मों में काम करने का समय आया तो श्रद्धा ने साफ कहा कि वह स्टूडियो के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेंगी।
खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर को आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले लांच करना चाहते थे। ‘आशिकी 2’ से सफलता का परचम लहराने वालीं श्रद्धा आज हिट हैं लेकिन आदित्य यह नहीं भूले हैं कि इस एक्ट्रेस ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। नतीजा यह कि उन्होंने वह फिल्म प्रोड्यूस करने से इंकार कर दिया जिसमें श्रद्धा हीरोइन थीं।
श्रद्धा ने ऐसे कॉन्ट्रैक्ट से बंधना ठीक नहीं समझा और उस वक्त निर्देशक मोहित सूरी की ‘आशिकी 2’ साइन कर ली थी। साल 2017 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2015 की मणिरत्नम की हिट फिल्म ओ कदल कामिनी का हिंदी रीमेक था।
सूत्रों की मानें तो इसके अधिकार निर्देशक शाद अली ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले रीमेक के आश्वासन के साथ लिए थे। आदित्य चाहते थे कि यह फिल्म परिणीति चोपड़ा को दी जाए, जिनका कॅरियर उस वक्त खतरे में था। शाद ने यशराज बैनर का मोह छोड़ते हुए परिणीति को अपनी फिल्म में लेने इंकार कर दिया।
शाद ने आदित्य की शर्त मानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया। इसके बाद शाद यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस में करण जौहर के पास ले गए, जो खुशी-खुशी इसमें पैसा लगाने को तैयार हो गए।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा की श्रद्धा से नाराजगी अभी तक खत्म नहीं हुई है।