
भोपाल(ईएमएस)। गौतम नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर दो भाईयो के खिलाफ धमकी देने का मामला कायम किया है। आरोपियो में शामिल एक युवक के खिलाफ पीड़ीता ने पू्र्व में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। इसी मामले में राजीनामा करने के लिय दबाव बनाने को दुष्कर्म करने वाले युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी।
थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह घरेलू महिला है। उसके पति का पूर्व में निधन हो चुका है। करीब एक साल पहले निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले दानिश नाम के युवक ने उसके साथ जर्बदस्ती की थी। पीड़ीता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दानिश के खिलाफ मामला कायम कर जेल भेज दिया था, फिलहाल प्रकरण कोर्ट में विचारधीन है। आरोप है की रविवार को पीड़िता निजी काम के चलते अपने घर से करोंद जा रही थी। रास्ते में देवकी नगर फाटक के पास पहुंचने पर आरोपी दानिश और उसके भाई अमन ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे कोर्ट में चल रहे दुष्कर्म के प्रकरण राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया और समझौता न करने पर उसे धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।