लखनऊ : नगर निगम चुनाव की आरक्षण सूची जारी, यहाँदेखें पूरी लिस्ट

नगर निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ नगर निगम में सभी वार्ड की आरक्षण सूची जारी हो गई है। गुरुवार शाम को जारी सूची के बाद अब आपत्तियां मांगी जाएगी। अगले एक सप्ताह में आपत्तियां का निस्तारण किया जाएगा।

उसके बाद कुछ सुधार हुआ तो ठीक नहीं इसको ही फाइनल सूची में तब्दील कर दिया जाएगा। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के यहां से यह सूची जारी की गई है।

वार्ड की जारी सूची से अगर किसी को कोई परेशानी हो तो जिलाधिकारी कार्यालय में इसको भेज सकता है।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि 7 दिन के अंदर जिनकी आपत्तियां जिलाधिकारी कार्यालय में आएगी। उनका ही निस्तारण किया जाएगा।

अटल , कल्याण और टंडन के वार्ड अनुसूचित जाति में गए

अटल बिहारी वाजपेयी , कल्याण सिंह और टंडन के नाम पर बने वार्ड अनुसूचित जाति के कोटे में गए है। अब इस पर विरोध होना तय है। सूत्रों का कहना है कि यहां की आबादी जनरल है। ऐसे में अनुसूचित कोटे में डालने के बाद यहां आपत्तियां पड़नी तय है। अटल बिहारी वार्ड से पार्षदी की तैयारी कर रहे राज बहादूर सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले भी आपत्ति लगाई थी और एक बार फिर इसको लेकर सवाल खड़े करेंगे।

  • महिलाओं के लिए आरक्षण
  • कुल सीट : 37
  • सामान्य महिला : 29, 31 , 32, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 48, 54, 60, 62, 64, 73, 79, 80, 83, 91, 92, 93, 94, 97, 108 –
  • कुल सीट : 24
  • ओबीसी महिला : 5,10, 13, 27, 46, 74, 101
  • कुल ओबीसी : 7
  • एससी महिला : 1, 7, 8, 9, और 11
  • कुल 6

वार्ड और आरक्षण की सूची देखे

वार्डवार्ड का नामआरक्षण की स्थिति
1अटल बिहारी वाजपेयी वार्डअनुसूचित जाति महिला
2शारदा नगर द्वितीयपिछड़ा वर्ग
3इब्राहिम पुर – द्वितीयपिछड़ा वर्ग
4इब्राहिम पुर – प्रथमपिछ़ड़ा वर्ग
5राजा बिजली पासी – द्वितीयपिछड़ा वर्ग महिला
6राजा बिजली पासी प्रथममहिला
7लालजी टंडनअनुसूचित जाति महिला
8अंबेडकर नगरअनुसूचित जाति महिला
9माननीय कल्याण सिंहअनुसूचित जाति महिला
10सरोजनी नगर प्रथमअनुसूचित जाति महिला
11शहीद भगत सिंह द्वितीयअनुसूचित जाति महिला
12खरगापुर सरसवांअनुसूचित जाति
13शहीद भगत सिंह प्रथमपिछड़ा वर्ग महिला
14भरवारा मल्हौरअनुसूचित जाति
15लाल बहादुर शास्त्री प्रथमअनारक्षित
16फैजुल्लागंज चतुर्थअनुसूचित जाति
17विक्रमादित्य- महात्मागांधीअनुसूचित जाति
18सरोजनी नगर द्वितीयअनुसूचित जाति
19शारदा नगर प्रथमअनुसूचित जाति
20न्यू हैदरगंज द्वितीयपिछड़ा वर्ग
21मालवीय नगरसामान्य
22जानकीपुरम द्वितीयअनुसूचित वर्ग
23गुरु नानक नगरअनुसूचित वर्ग
24सआदतगंजपिछड़ा वर्ग
25बाबूकुंज बिहारी – ओम नगरअनुसूचित वर्ग
26ऐशबागसामान्य
27बालागंज प्रथमओबीसी महिला
28राजाराम मोहन रायसामान्य
29खरिका द्वितीयमहिला
30खारिका प्रथमसामान्य
31जानकीपुरम प्रथममहिला
32आलमनगरमहिला
33लालकुआंजनरल
34हजरतगंज- रामतीर्थजनरल
35हिंद नगरजनरल
36केसरी खेड़ाजनरल
37गोमती नगरजनरल
38कन्हैया माधोपुर द्वितीयजनरल
39न्यू हैदरगंज द्वितीयजनरल
40इंदिरा प्रियदर्शनीमहिला
41रामजी लाल- सरदार पटेल नगरमहिला
42शंकरपुरवा द्वितीयमहिला
43इस्माईलगंज द्वितीयमहिला
44फैजुल्लागंज द्वितीयमहिला
45गुरु गोविंद सिंहमहिला
46कुंवर ज्योति प्रसादओबीसी महिला
47डालीगंज – निराला नगरओबीसी
48फैजुल्लागंज प्रथममहीला
49महाकवि जयशंकर प्रसादजनरल
50चिनहट प्रथमजनरल
51इस्माईलगंज प्रथमजनरल
52कन्हैया माधोपुर प्रथमओबीसी
53महानगरओबीसी
54गीतापल्लीमहिला
55रानी लक्ष्मीबाईजनरल
56विद्यावति द्वितीयजनरल
57बाबू बनारसीदासओबीसी
58मोतिलाल नेहुरू – चंद्रभानु गुप्त नगरजनरल
59कॉल्विन कॉलेजजनरल
60विद्यावति तृतीयमहिला
61तिलक नगर – कुंडरी रकाबगंज वार्डजनरल
62रफी अहमद किदवईमहिला सामान्य
63अयोध्या दास द्वितीयजनरल
64विद्यावति प्रथममहिला
65चित्रगुप्त नगरजनरल
66चिनहट द्वितीयजनरल
67लाला लाजपत रायजनरल
68बाबू जगजीवन रामसामान्य
69जेसी बोससामान्य
70पेपर मिल कॉलोनीसामान्य
71मनकामेश्वरओबीसी
72शंकर पुरवा द्वितीयजनरल
73फैजुल्लागंज तृतीयमहिला
74जानकीपुरम द्वितीयओबीसी महिला
75भारतेन्दु हरिशचन्द्रओबीसी
76राजीव गांधी प्रथमजनरल
77मैथलीशरण गुप्तजनरल
78लेबर कॉलोनीसामान्य
79राजाजीपुरममहिला
80इंदिरा नगरमहिला
81मलाही टोला द्वितीयजनरल
82त्रिवेणी नगरजनरल
83न्यू हैदरगंज प्रथममहिला
84कदम रसूल वार्डजनरल
85मलाही टोला प्रथमजनरल
86लोहिया नगरजनरल
87गोलागंजजनरल
88बसीरतगंज – गणेशगंजजनरल
89शीतला देवीजनरल
90राजेन्द्र नगरजनरल
91विवेकानंद पुरीमहिला
92शंकर पुरवा प्रथममहिला
93हुसैनाबादमहिला
94दौलगंजमहिला
95मौलवीगंजओबीसी
96लाल बहादुर शास्त्री द्वितीयसामान्य
97गणिपीर खांमहिला
98यदुनाथ सन्याल – नजरबागजनरल
99आर्चाय नरेन्द्र देवओबीसी
100राजीव गांधी द्वितीयजनरल
101अंबर गंजओबीसी महिला
102मोहम्मद कल्वे आबिदजनरल
103मशकगंज – वजीरगंजओबीसी
104यहियागंज – नेताजी सुभाष चन्द्र बोसजनरल
105कश्मीरी मोहल्लाजनरल
106चौक बाजार – काली जीजनरल
107राजा बाजारजनरल
108भवानी गंजमहिला
109अलीगंजजनरल
110अयोध्यादास प्रथमजनरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन