
18 नवजात बच्चियों को सीएम महालक्ष्मी किट दी गई
लंढौरा। लंढौरा रंगमहल में विधायक चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी की मौजूदगी में 18 नवजात बच्चियों को सीएम महालक्ष्मी किट दी गई। लंढौरा रंगमहल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सुपर वाइजर ऋचा गर्ग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी की मौजूदगी में नवजात 18 बच्चियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। इस दौरान रानी देवयानी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी की और से महिलाओं और बेटियों का स्तर ऊंचा करने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। रानी देवयानी ने कहा कि हर माता पिता का फर्ज है कि वह लड़कों के साथ लड़कियों को भी उच्च शिक्षा ग्रहण कराए। इस दौरान रानी देवयानी आईएस में 23वी रैंक हासिल करने वाली छात्रा सदफ चैधरी को शुभकाना देते हुए कहा कि रुड़की निवासी मेहनती लड़की ने माता पिता के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुपरवाइजर ऋचा गर्ग ने कहा कि सरकार की ओर से महिला उत्थान के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी पात्र महिला को दी जा रही है। इस मौके पर रानी देवयानी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष किरण सिंह, कार्यकत्री ममता, प्रतिज्ञा, शाहीन, संगीता, रिजवाना आदि मौजूद रही।