लालकिला हिंसाः ACP नेगी की टीम करेगी जांच, देखें वायरल वीडियो और तस्वीरें

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई हिंसा और बर्बरता की घटना की जाँच के लिए कथिततौर पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी ललित मोहन नेगी को यूएपीए का नया इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। बता दें, 26 जनवरी के दौरान हुए बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ यूएपीए और देशद्रोह की कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1354793627487113224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354793627487113224%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Freports%2Ffarmer-tractor-rally-protest-red-fort-investigation-by-encounter-specialist-acp-lalit-mohan-negi%2F

न्यूज़ एजेंसी ANI ने आज लाल किले के अंदर और बाहर की एक वीडियो साझा की है। इसमें आप दंगाइयों के आक्रामक रवैए को देख सकते हैं। वीडियो में सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में डंडे हैं। वहीं कई लोग घोड़े पर सवार देखे जा सकते हैं। कहीं दंगाई पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ रहे हैं तो कहीं आक्रामक तरीके से ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

याद दिला दें, लाल किले पर गणतंत्र दिवस के दिन किसान दंगाइयों ने खूब उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे का अपमान करते हुए वहाँ कथिततौर पर ‘खालिस्तानी’ झंडा फहराया था। किले के अंदर काफी तोड़फोड़ और तबाही भी मचाई गई थी। धीरे-धीरे किले के अंदर हुए नुकसान की सारी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं।

वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो ने ट्रैक्टर रैली के दौरान तथाकथित किसानों के रूप में शामिल दंगाइयों की पूरी पोल पट्टी खोल दी है। सामने आई तस्वीरों में किले के अंदर चकनाचूर हुए शीशों, पलटे हुए काउंटर को साफ देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य चीजें भी तितर-बितर हो रखी हैं। इनके साथ लाल किले में पुलिसकर्मियों की टोपियाँ भी पड़ी हैं।

किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर किए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा गया कि कैसे भीड़ द्वारा किए गए हमले से पुलिसकर्मी एक-एक कर लाल किले की दीवार से नीचे गिरते जा रहे हैं।

एक वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि उपद्रवियों की भीड़ में से लाल किले पर एक आदमी सिखों का झंडा लगाने के लिए खम्बे पर चढ़ा और भीड़ में से जब एक आदमी ने उसकी ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बढ़ाया तो उसने बेहद अपमानजनक तरीके से तिरंगे को दूर फेंक दिया।

मालूम हो कि किसान ट्रैक्टर रैली के बाद जहाँ लाल किला को काफी हानि पहुँची है, वहीं पूरे आयोजन का सबसे बुरा प्रभाव पुलिसकर्मियों पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 300 से अधिक पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हुए थे।

गौरतलब है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी ललित मोहन नेगी को लाल किले पर हुई घटना की जाँच के लिए नियुक्त किए जाने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल दिखाई दे रही है। लोग तमाम तरीके के मीम्मस शेयर कर दंगाइयों और उनके सरगनाओं के मजे ले रहे हैं।

खबर साभार : opindia 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट