कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। विगत आठ दिनों में ही 1814 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। इनमें से अधिकतर का होम आइसोलेशन में ही उपचार चल रहा था। कंटेनमेंट जोन भी अब निरंतर घट रहे हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या 945 व सक्रिय कंटेनमेंट जोन 789 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल करते हुए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है।
अभी भी खतरा बरकरार
सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि यह अच्छी बात है कि सक्रिय रोगियों की संख्या निरंतर घट रही है। लेकिन, अभी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी लोग सावधानी व सतर्कता नहीं बरत रहे। इससे रोजाना 100 से ऊपर संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 122 नए संक्रमित रोगी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 122 नए रोगी मिे। पहली लहर से अब तक 24 हजार 891 रोगी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना को हराने के लिए खानपान का ध्यान रखें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। हां, कोरोना संक्रमण को छुपाना बिल्कुल नहीं हैं। निर्धारित उपचार के बाद रोगी चार-पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। सीएमअो ने कई केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया।
कोरोना रोगियों पर नजर
दिनांक, संक्रमित, डिस्चार्ज
25 जनवरी, 122, 215
24 जनवरी, 116, 237
23 जनवरी, 154, 246
22 जनवरी, 172, 231
21 जनवरी, 177, 249
20 जनवरी, 178, 262
19 जनवरी, 201, 253
18 जनवरी, 229, 209
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- – चेहरे पर मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि जरूर बांधें।- संभव हो तो बाहर भी हाथों को सैनिटाइज करते रहें।- लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।- बाहर से घर लौटें तो कोहनी से ही दरवाजा खोलने का प्रयास करें।- बाहर से लौटकर सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।- भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।- एटीएम या बायोमेट्रिक का प्रयोग करने के बाद हाथ सैनिटाइज करें