
सिर दर्द, बदन दर्द जैसी परेशानियों में आम तौर पर लोग दवा के लिए किसी मेडिकल की दुकान पर जाते है, जहां दवा से सबसे पहले विक्स वेपोर रब की वो छोटी सी डिब्बी दिखाई देती है और इसे लेकर चल देते है। लेकिन अगर आप इसकी खुबियों के बारे में विस्तार से जानेगे तो आप हैरान रह सकते हैं। दरअसल, वो किसी दवा से ज्यादा कारगर और असरदार होती है, जिसे लगाते ही अपना काम करने लगता है और इससे तुरंत बाद ही आपको इसका असर दिखाने लगता है। यहां आपको बता दें कि इसके अलावा भी विक्स का कई परेशानियो में इस्तेमाल कर सकते है, जो आज हम आप को बताने जा रहे है।
विक्स का कैसे और किस परेशानी में करें यूज!
स्ट्रेच मार्क्स से पा सकते हैं मुक्ति: जरा सोचिए अगर आपके चेहरे या शरीर के किसी अन्य हिस्से पर स्ट्रेच मार्क्स को देखर कोई आपसे कहे कि अब ये आपके साथ पूरे जीवन के लिए हैं तो आपको कैसा महसूस होगा? हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है, क्योंकि विक्स वेपर की मदद से आप इसे हटा सकते हैं। इसके लिए आप विक्स को स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाए। ऐसा नियमित तौर पर करने से आपको स्ट्रेच मार्क से मुक्ति मिल सकती है।
चोट के निशान होंगे गायब: अगर आपको कभी चोट लगा है या कट फट गया है, जिसके दाग आपको परेशान कर रहे हैं तो आप उस स्थान पर इसका इस्तेमाल करें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में ऐसे दाग गायब हो जाएंगे।
फटे एड़ियों को करेगा कोमल: अगर आप नियमित तौर पर जूता नहीं पहनते हैं तो एड़ी फटना या एड़ियों में दरार आना आम बात होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप आपने पैर को साफ पानी से धोकर साफ कपड़े से पोछ कर सुखा ले और फिर फटी एड़ी पर विक्स लगाये ऐसा करने से एड़ी फटने की समस्या से निजात मिलेगा।
कान दर्द में देता है आराम: कान का दर्द कभी-कभी असहनिय भी हो जाता, ऐसे दर्द न सिर्फ बच्चे या वृद्ध को होते हैं बल्कि किसी को भी हो सकते हैं। ऐसे में आकास्मिक कान की दर्द की समस्या में रुई की मदद से काम में विक्स लगाए। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।