विश्वकप : पाकिस्तान को दोहरा झटका, हार के बाद अब लगा…

चेन्नई (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दोहरा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए लीग मुकाबले में धीमी ओवरो गति के लिए उसपर मैच फीस का 20 जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि टीम तय समय तक ओवर नहीं फेंक पायी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे।

इसके कारण मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया। गौरतब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई नहीं करते हुए इस मामले को बंद कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें