वेस्टइंडीज में क्या ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी, अभी-अभी आया नया अपडेट !

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं, टीम को जुलाई के बाद से लगातार क्रिकेट खेलना है, 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर होगी, ये दौरा 12 जुलाई को टेस्ट मैच के साथ शुरु होकर 13 अगस्त को टी-20 मुकाबले के साथ खत्म होगा, इस दौरान टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी-20 मुकाबले खेलने वाली है, इस बीच टेस्ट सीरीज में कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा, इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। 

टेस्ट में कौन होगा कप्तान
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान बनने की मांग की जा रही है, इस बीच ऐसी खबरें है कि रोहित को आगामी टेस्ट सीरीज के लिये आराम दिया जा सकता है, हालांकि अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है, इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ही आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। 

सामने आया नया अपडेट

इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित ही टीम इंडिया की वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं, अधिकारी ने कहा रोहित फिट हैं और चयन के लिये उपलब्ध हैं, उनके पास रेस्ट करने का अच्छा खासा समय है, इसलिये कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता भी नहीं है, वो वेस्टइंडीज सीरीज में कप्तानी करेंगे, अभी टीम इंडिया के इस दौरे के लिये स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है।

प्रदर्शन को लेकर भी बयान
बीसीसीआई अधिकारी ने रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन को लेकर कहा, हां उन्होने आईपीएल तथा डब्लयूटीसी फाइनल में ज्यादा रन नहीं बनाये हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शतक लगाया था, वो अपनी फिटनेस पर भी लगातार ध्यान दे रहे हैं, फॉर्म के आधार पर उनकी आलोचना करना ठीक नहीं है, पिछले 12 महीनों में उन्होने लनडे में 49.27 के औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 13 पारियों में 1 शतक तथा 4 अर्धशतक निकले हैं, टेस्ट की बात करें, तो उन्होने 5 मैच खेलते हुए 37.5 की औसत से रन बनाये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें