वेस्पा जस्टीन बीबर लिमिटेड एडीशन भारत में लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

-कीमत है 6.46 लाख रुपए

नई दिल्ली (ईएमएस) । आटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी वेस्पा प्याजियो इंडिया ने भारतीय बाज़ार में भी वेस्पा जस्टीन बीबर लिमिटेड एडीशन को लांच दिया गया है। स्कूटर के इस लिमिटेड एडिशन को खास तौर पर कनाडाई पॉप स्टार ने डिजाइन किया है। इसे 6.46 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है। इसके 10 से भी कम यूनिट ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। यह एडिशन भारत में सीबीयू के ज़रिए लाया जाएगा। ग्राहक इसे सभी वेस्पा डीलरों पर प्री- बुक करवा सकते हैं। बीबर ने वेस्पा 150 व्हाइट कलर में तैयार किया है। डिजाइन में कोई बदलाव न करते हुए वेस्पा रेट्रो लुक को बरकरार रखा गया है। फीचर्स के तौर पर ऑल-एलईडी लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। वेस्पा के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए, जस्टिन बीबर ने कहा, मुझे वेस्पा बहुत पसंद है, और ऐसे क्लासिक ब्रांड के साथ साझेदारी करना बहुत अच्छा है। खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना, चाहे वह कला, संगीत, दृश्य या सौंदर्यशास्त्र के जरिए हो, शून्य से कुछ बनाने में सक्षम होना – यह मेरा एक हिस्सा है। इसलिए निर्माण और डिजाइन करने का लक्ष्य हमेशा चीजों पर अपना अनूठा असर डालना होता है।

पहली बार जब मैंने वेस्पा की सवारी की तो वह यूरोप में कहीं था, शायद लंदन या पेरिस में। मुझे बस एक वेस्पा देखना और यह कहना याद है कि मैं उनमें से एक की सवारी करना चाहता हूं। और मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, बस मेरे बालों से होकर गुजरती हुई हवा, आजादी। मजा आ गया। बता दें कि वेस्पा प्याजियो इंडिया तकरीबन एक साल पहले ग्लोबली वेस्पा जस्टीन बीबर लिमिटेड एडीशन लॉन्च किया था। कम समय में वेस्पा जस्टीन बीबर लिमिटेड एडीशन दुनिया भर के बाजार में छा गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें