भोपाल(ईएमएस)। सूखीसेवनिया थाना इलाके मे रहने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी इलाज के दौरान चंट घंटो बाद ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण गुस्सा होकर उसकी पत्नि मायके चली गई थी, इसके बाद युवक ने जहरीला पर्दाथ खा लिया था। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से खुरई, जिला सागर का रहने वाला 28 वर्षीय प्रहलाद प्रजापति पिता गुड्डू प्रजापति मेहनत-मजदूरी करता था। करीब सात साल पहले उसकी शादी सूखी सेवनिया में रहने वाली युवती से हुई थी, उनके के दो बच्चे हैं। प्रहलाद को शराब पीने की अधिक लत थी, और रोजाना ही वह शराब का सेवन करता था।
उसकी शराब पीने की आदत से परेशान पत्नि इस लत को छोड़ने के लिये उसे लगातार समझाइश देती थी। इसे लेकर दंपत्नि के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। लेकिन काफी समझाइश के बाद भी जब प्रहलाद की शराब की लत कम नहीं हुई। गुस्से में आकर पत्नि करीब दो महीने पहले दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके जाकर रहने लगी थी।
बीते दिनो प्रहलाद बातचीत करने मायके गया था, और पत्नी को मनाने के बाद सुरभि कॉलेज के पास किराए का कमरा ले लिया, दंपत्ति यहां रहने लगे थे। कुछ दिन तक तो प्रहलाद का व्यवहार ठीक रहा लेकिन इसके बाद उसने फिर से शराब पीना शुरू कर दी। सोमवार को एक बार फिर दंपत्ति के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया।
पत्नी उसे छोड़कर दोबारा अपने मायके चली गई। बीते दिन घर पर अकेले रह रहे प्रहलाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत खराब होने पर पड़ोसियों को हादसे की जानकारी लगी और वह उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीते दिन उसने दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की छानबीन शुरु कर दी है।