शाहजहांपुर में अब तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

शाहजहांपुरः जिले के बेहद सुरक्षित एरिया में तेंदुआ के दिखने से हड़कंप मचा हुआ है. यहां के कैंट एरिया में सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं. इसके बाद कैंट एरिया में रह रहे लोगों और कर्मचारियों को संभावित क्षेत्र की ओर जाने से रोक दिया गया है. साथ ही वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए अलर्ट है. फिलहाल तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजड़ा लगाया है. साथ ही इलाके में वन विभाग की टीम गस्त भी कर रही है.

सदर बाजार थाना क्षेत्र के ओसीएफ फैक्ट्री स्टेट में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों के आवास हैं, जिसमें सैकड़ों लोग रहते हैं. इलाके में पिछले कई दिनों से तेंदुए के होने की चर्चा हो रही थी,. लेकिन अब तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके अलावा मोबाइल से भी तेंदुए की तस्वीर कैद की है. तेंदुए की मौजूदगी के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. इसके अलावा स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. वन विभाग ने लोगों से रात में न निकलने की सलाह दी है. साथ ही एहतियात बरतने के लिए भी कहा है. फिलहाल तेंदुए के होने से इलाके में दहशत का माहौल है.गौरतलब है कि 3 दिन पहले कैंट क्षेत्र में एक नील गाय का शव मिला था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने एहतियातन कैमरे लगाए थे. अब सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कैंट क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया है और इस क्षेत्र में लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें