श्रीनगर, (हि.स.)। पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी देने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) द्वारा छापेमारी की जा रही है।
ट्वीटर पर श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “ऑनलाइन पत्रकार धमकी’ मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी इस मामले में कुछ दिनों पहले की गई जांच से प्राप्त जानकारियों के आधार पर शुरू की गई है।
बता दें कि इसी महीने आतंकी संगठन टीआरएफ द्वारा कश्मीर घाटी के पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी दी गई थी। जिसके बाद कश्मीर के कई पत्रकारों ने स्थानीय प्रकाशनों को छोड़ दिया था। इस दौरान पुलिस दर्जन से भी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।