
नई दिल्ली: पूरा देश तब बहुत ही ज्यादा हैरान रह गया था, जब देश के हिस्से से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पोस्टर पर स्याही लगाने की तस्वीर सामने आयी थी. भारत के दक्षिण हिस्से में यह विरोध सचिन के अमरीकी पॉप सिंगर गायिका रिहाना को दिए गए जवाब के बाद हुआ था. सचिन के ट्वीट को गलत अर्थ में लिया गया और एक तबके ने यह माना कि सचिन ने जवाब के जरिए भारत सरकार का समर्थन किया है. बहरहाल, भारत रत्न सचिन के साथ हुए इस बर्ताव को बहुसंख्यक फैंस वर्ग ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया और अब यही वर्ग मास्टर ब्लास्टर के समर्थन में उतार आया है. ट्वीटर पर #IStandwithsachin के नाम से हैशटैक जमकर वायरल हो रहा है. और फैंस अपने नायक के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के अलावा #NationwithSachin एक और हैशटैग है, जिसके जरिए फैंस अपने महानायक के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
@sachin_rt Paaji is an emotion.He’s the reason billions of boys like me aspired to play for our https://t.co/5SHzodsldb words can express my love nd gratitude to u ,Thank u for being born in India.U have and u will always be the pride of India. #IStandWithSachin #NationWithSachin
— Sreesanth (@sreesanth36) February 6, 2021
#IStandwithSachin : अपने एक ट्वीट के बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोगों को निशाने पर आए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अब क्रिकेट जगत से समर्थन मिलने लगा है. अब तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) उनके बचाव में आए और उन्होंने कहा कि सचिन देश का सम्मान