सचिन के समर्थन में ट्विटर पर #IStandWithSachin मुहिम से जुड़े श्रीसंत, कहा- आप देश का सम्‍मान हो

नई दिल्ली:   पूरा देश तब बहुत ही ज्यादा हैरान रह गया था, जब देश के हिस्से से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पोस्टर पर स्याही लगाने की तस्वीर सामने आयी थी. भारत के दक्षिण हिस्से में यह विरोध सचिन के अमरीकी पॉप सिंगर गायिका रिहाना को दिए गए जवाब के बाद हुआ था. सचिन के ट्वीट को गलत अर्थ में लिया गया और एक तबके ने यह माना कि सचिन ने जवाब के जरिए भारत सरकार का समर्थन किया है. बहरहाल, भारत रत्न सचिन के साथ हुए इस बर्ताव को बहुसंख्यक फैंस वर्ग ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया और अब यही वर्ग मास्टर ब्लास्टर के समर्थन में उतार आया है. ट्वीटर पर #IStandwithsachin के नाम से हैशटैक जमकर वायरल हो रहा है. और फैंस अपने नायक के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के अलावा #NationwithSachin एक और हैशटैग है, जिसके जरिए फैंस अपने महानायक के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. 

#IStandwithSachin : अपने एक ट्वीट के बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोगों को निशाने पर आए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अब क्रिकेट जगत से समर्थन मिलने लगा है. अब तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) उनके बचाव में आए और उन्‍होंने कहा कि सचिन देश का सम्‍मान

https://twitter.com/sreesanth36/status/1358000657605787648?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1358000657605787648%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fnow-fans-comes-in-support-of-sachin-tendulkar-master-had-given-befitted-reply-to-rihanna-hindi-2364644
https://twitter.com/Shinde25sneha/status/1357713081640517632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357713081640517632%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fnow-fans-comes-in-support-of-sachin-tendulkar-master-had-given-befitted-reply-to-rihanna-hindi-2364644

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन