
पटना,(ईएमएस)। बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बनते ही बीजेपी एक्शन में आ गई है। बताया जा रहा है कि अब एनडीए की सरकार बनने के बाद आरजेडी के खिलाफ पहला एक्शन लिया गया है। मामला विधानसभा अध्यक्ष से जुड़ा बताया जा रहा है।
दरअसल विधानसा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिये बीजेपी के नन्दकिशोर यादव सहित कई अन्य विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है।
माना जा रहा है कि इस्तीफा नहीं देने पर अवध बिहारी चौधरी को बहुमत से हटाने को तैयारी की जा रही है। बिहार में विधानसभा के दलगत स्थिति की बात करें तो एनडीए गठबंधन के पास कुल 128 विधायक हैं तो वहीं विपक्षी महागठबंधन के पास केवल 114 विधायक हैं। इस समय बिहार विधानसभआ के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी हैं जो कि राजद कोटे से हैं। अब उनके खिलाफ 128 विधायकों के होने से उनका हटना तय माना जा रहा है।