
– तलाशी के नाम पर गाड़ी में रखी 50 किलो चांदी व गाड़ी के ड्राइवर को गाड़ी में डाल ले गए थे
– साक्ष्यों के आधार पर औरैया की पुलिस अधीक्षक ने खुद घटना को लीड कर आरोपित पुलिस कर्मियों समेत लूटकांड में शामिल आरोपितों को किया गिरफ्तार
औरैया, (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सरकारी वर्दी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित सराफा व्यापारी ने अगले दिन औरैया कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने आरोपित इंस्पेक्टर व दरोगा सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 50 किलो चांदी व लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद क ली गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी से चांदी की लूटकांड का खुलासा किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर बताया कि जनपद बांदा के सराफा व्यापारी मनीष सोनी छह जून की आधी रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से औरैया आते समय खंभा नंबर 244 व 245 के बीच स्कार्पियो कार सवार इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह कथेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक शर्मा व अन्य दो लोगों ने गाड़ी रुकवाई। तलाशी के नाम पर गाड़ी में रखी 50 किलो चांदी व गाड़ी के ड्राइवर जगनंदन पाल को अपनी गाड़ी में डाल ले गए। रात में ही पीड़ित की तहरीर पर औरैया कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली औरैया पुलिस की टीम गठित की गई। इस बीच साक्ष्यों के आधार पर लूट की घटना के आरोपितों की पहचान की गई। गुरुवार को सूचना मिली कि जिस गाड़ी का लूट में प्रयोग किया गया था उसी गाड़ी से लुटेरे लूट की चांदी का बंटवारा करने जा रहे हैं। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने औरैया-जालौन रोड से इंस्पेक्टर अजय पाल व दरोगा चिंतन कौशिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके कब्जे से लूट की पचास किलो चांदी बरामद करने के साथ लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई। सूत्रों के मुताबिक जिस सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उसकी कार में लुटेरों को दो करोड़ रुपया व चांदी होने की सूचना थी। एसपी ने बताया कि सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
पकड़े गये आरोपियों के नाम
अजय पाल सिंह कठेरिया पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नौगवां थाना पटियाली जनपद कासगंज है। जो वर्तमान में कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना प्रभारी है। लूट के मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। इनके साथ दरोगा चिंतन कौशिक पुत्र देवशंकर शर्मा निवासी चंद्र कुटीर जनपद बुलंदशहर है। इसके अलावा जमालुद्दीन पठान उर्फ जमील शेख पुत्र फरीदुद्दीन निवासी कम्हरिया थाना मौदाहा जिला हमीरपुर, संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी पुत्र शिवमंगल निवासी खाईधर जिला बांदा, रफत खान पुत्र नवाब खान निवासी मुठनी थाना बिवार जिला हमीरपुर व राकेश पुत्र रामेश्वर दीक्षित निवासी सायर थाना बिवांर जनपद हमीरपुर हैं। इनके अलावा लूटकांड की घटना में अभी मुख्य आरक्षी रामशंकर यादव वर्तमान नियुक्ति थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात और ताजुद्दीन उर्फ बूद्दु पुत्र कुतबुद्दीन निवासी कम्हरिया थाना मौदाहा जिला हमीरपुर फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।