सलमान का बड़ा खुलासा- ‘भेजा फ्राई’ ने 4000 फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को किया बर्बाद

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. भाईजान के सभी फैंस भी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बी-टाउन में आए बदलावों पर बात बात की. उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि पहले आर्ट सिनेमा हुआ करता था. लेकिन अब यह बदल गया है.

इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि अब एक के बाद एक फिल्म बनाने का दौर है. सलमान ने आगे कहा, ‘भेजा फ्राई से ये सब शुरू हुआ. भेजा फ्राई ने तीन-चार हजार पिक्चरों और प्रोड्यूसर्स को बर्बाद किया है. सभी को लगा कि 2-3 करोड़ में पिक्चर बनाओ और उसके बाद पिक्चर एक बड़ी हिट हो जाएगी’. सलमान के अनुसार इस चलन के कारण कई लोगों का नुकसान हुआ. भाईजान ने इसके अलावा ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत से जुड़े दिलचस्प किस्सा भी शेयर करते हुए बताया कि इसे अरबाज खान लेकर उनके पास गए थे.

दबंग 3′ की बात करे तो इसे कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने निर्देशित किया है. फिल्म में सलमान, साई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साउथ स्टार किच्छा सुदीप और अरबाज खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है. ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन