पेरिस (ईएमएस)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है। सात्विकसाईराज और चिराग ने पुरुष युगल में चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन की जोड़ी को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हरा दिया। इस जोड़ी ने दूसरी बार ये खिताब जीता है। इससे पहले इस जोड़ी ने साल 2022 भी ये खिताब जीता था। यह जोड़ी साल 2019 में भी फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी। सात्विक और चिराग ने ली और यांग को आधे घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता है। सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने इससे पहले मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी।
खबरें और भी हैं...
अमित शाह की अध्यक्षता में एनईसी की 72वीं बैठक शुरू
देश, बड़ी खबर
संभल: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची एएसआई टीम, सर्वे जारी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर