सीतापुर में दर्दनाक हादसा, फौजी समेत तीन की मौत

सीतापुर । देररात रामपुर मथुरा-गोडैचा मार्ग पर बांसुरा के पास अनियंत्रित कार तालाब में जा गिरी। तालाब में डूबने से कार में सवार एक फौजी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले लोग मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कार व उसमें सवार लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे। 

कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार तीनों युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी रामपुर मथुरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जाता है दुलमपुरवा निवासी फौजी रंजीत सिंह, रवि सिंह चौहान, व भागीपुर निवासी सतीश वर्मा स्विफ्ट डिजायर कार से शनिवार की देररात दूलमपुरवा से गोडैचा जा रहे थे। इसीबीच उनकी कार अनियंत्रित होकर बाँसुरा के पास सीधी तालाब में जा गिरी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन