सुकन्या समृद्धि करेगी सुनहरे भविष्य का इंतजाम, इतने साल बाद लाडो बन जाएगी लखपति

– नौ व 10 फरवरी को डाक विभाग लगाएगा कैंप, बालिकाओं के खोले जाएंगे खाते

मीरजापुर  (हि.स.)। बेटियों के भविष्य की चिंता जन्म के बाद से ही माता-पिता को सताने लगती है। पहले यह फिक्र शादी से जुड़ी होती थी लेकिन अब जमाना बदल गया है। बेटियां भी पढ़-लिखकर मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। हालांकि शादी हो या पढ़ाई दोनों के लिए एक समय के बाद पैसों की जरूरत होती है, इसलिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए उसके जन्म के बाद से ही निवेश करना शुरू कर दें।

केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य और माता-पिता की इस चिंता को दूर करेगी। ऐसे में माता-पिता को बेटियों की परवरिश, शिक्षा एवं शादी की कोई चिंता नहीं होगी। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 21 साल की अवधि के बाद बेटियों के लिए एक बड़ी रकम अर्जित की जा सकती है।

खास बात है कि यह रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौ व 10 फरवरी को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए सभी डाकघर में कैंप लगाया जाएगा। वैसे अभिभावक कभी भी डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं

– 10 वर्ष तक की बालिका का 250 रुपये न्यूनतम राशि के साथ खोला जा सकता है खाता।

– आवश्यकता पड़ने पर बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर 50 प्रतिशत राशि निकालने की सुविधा।

– खाता खोलने के 21 वर्ष पर परिपक्वता।

– एक वर्ष में न्यूनतम 250 व अधिकतम 1.50 लाख रुपये करते सकते हैं जमा।

– आकर्षक ब्याज दर 7.6 प्रतिशत।

आवश्यक दस्तावेज :

– पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड।

– माता-पिता में से किसी का आधार व पैन कार्ड।

Back to top button