सुबह की सुर्खियां- इरेडा को आईपीओ लाने की मिली मंजूरी, सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार इस निर्गम के तहत अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी। इसके साथ ही पूंजी जुटाने के लिए नए इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इरेडा को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है। आईपीओ के जरिए सरकार की हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री की जाएगी। इरेडा के लिए पूंजी जुटाने को ताजा इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे। लोगों को इसमें निवेश करने का मौका मिलेगा।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title