
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार के दिन खूब सियासी बवाल मचा रहा। मेंनस्ट्रीम मीडिया में भी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर गुमशुदगी की खबरें चली। दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन अब ईडी के सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीएम हाउस में ही ईडी की टीम उनसे सवाल जवाब करेगी. इस पूछताछ के बाद अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो उनकी पार्टी ने प्लान बी भी तैयार कर लिया है. हालांकि ये प्लान बी क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं, राजधानी में पूरे दिन सीएम सोरेन और उनकी पत्नि कल्पना सोरेन से जुड़े कई सियासी घटनाक्रम देखने को मिले। झारखंड में भाजपा के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन को लेकर बयानबाजी भी की। जिसमें उन्हें दिल्ली में ईडी की पूछताछ से भागने वाला भगोड़ा तक करार दिया। विपक्ष के इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए जेएमएम पार्टी की महासचिव ने जमकर पलटवार भी किया। शाम 7 बजे सीएम सोरेन के आवास पर 2 घंटे चली विधायक दल की बैठक में राज्य के सियासी हालात और ईडी समन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, गठबंधन के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन के साथ खड़े होने का आश्वासन जताया। ऐसे में देखने यह होगा कि बुधवार को सीएम दफ्तर में हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ में क्या होने की संभावना रहेगी।
बैठक में इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में बैठक खत्म हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 2 घंटे चली इस बैठक में राज्य में मौजूदा स्थिति और ईडी के समन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं, 31 जनवरी को ईडी सीएम दफ्तर में मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ शुरू करेगी।
‘प्लान बी’ को लेकर हुई बातचीत
बैठक में सीएम सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में प्लान बी को लेकर बातचीत हुई। सूत्रोंं की मानें तो, इस प्लान को लेकर बैठक में शामिल गठबंधन के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन को अपना समर्थन दिया। मंगलवार रात हुई इस बैठक में कुल 43 विधायक उपस्थित रहे।
सीएम सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक
रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक दल की अध्यक्षता की थी।
जेएमएम के दो अन्य विधायक भी बैठक में नहीं हुए शामिल
सीएम आवास में हो रही विधायक दल की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के दो अन्य विधायक भी शामिल नहीं हुए। बैठक में जेएमएम पार्टी के चार विधायक सीता सोरेन, रामदास सोरेन , चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम उपस्थित नहीं रहे।