राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को एक स्पा सेंटर पर पीटा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
बाड़मेर के उत्तरलाई रोड पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने यहां वेश्यावृत्ति में लिप्त 5 महिलाएं और 2 दलाल गिरफ्तार किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के बाद बाड़मेर शहर के अन्य जगहों पर चल रहे स्पा सेंटरों में हड़कम्प मच गया है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में दाे दिन पहले बालोतरा उपखण्ड में एक स्पा सेंटर में बड़ी कार्रवाई कर बाहरी राज्य की 4 युवतियों और 3 स्थानीय युवकों की गिरफ्तारी की थी।
इसके बाद बाड़मेर शहर में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस को यहां मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियां और वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी।
पुलिस ने डमी ग्राहक भेजकर सुनियोजित तरीके से रेड मारते हुए यहां वेश्यावृत्ति में लिप्त 5 महिलाएं और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर डीएसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में सदर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के बाद बाड़मेर शहर के अन्य स्पा सेंटरों ने अपने शटर गिरा दिए हैं।
सदर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के अनुसार शहर में स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इन्हें धरदबोचा गया।