स्पॉटबॉय के लिए ऐसा काम कर गईं भूमि पेडनेकर, जो शायद ही कोई दूजा करता

इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो अपने स्पॉटबॉय के लिए कुछ न कुछ अलग करते हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाता है. भूमि पेडनेकर ने भी अपने स्पॉटबॉय के लिए कुछ ऐसा ही किया है.

भूमि ने अपने स्पॉटबॉय का बिजनेस खुलवाने में उनकी मदद की है. पिछले 4 सालों से भूमि के स्पॉटबॉय के रुप में काम कर रहे उपेन्द्र का भूमि ने वैनिटी वैन बनाने का बिजनेस खुलवाया है.जिसके बाद उपेन्द्र ने पहली वैन भी भूमि के लिए ही बनाई है.

भूमि ने बताया कि पिछले साल ही जब हम ‘सांड की आंख’ की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त मुझे ख्याल आया और मैंने उनसे कहा था कि आप वैनिटी वैन बनाने का बिजनेस शुरू क्यों नहीं करते? हालांकि वो इस पर कुछ बोल नहीं पाये लेकिन फिर मैनें उनकी मदद की और ये हो गया.

भूमि ने आगे कहा कि वे बहुत मेहनती और ईमानदार व्यक्ति हैं. वे ज्यादा से ज्यादा वैन पर काम करेंगे और प्रोडक्शन हाउस को किराए पर देने की सोच रहे हैं.

स्पॉटबॉय उपेन्द्र भी भूमि द्वारा बनाये गये वैनिटी वैन वेंडर बनकर काफी खुश है और इस सिलसिले में भूमि को काफी शुक्रिया करते है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन