हमास-इजरायल के आक्रमण में थाईलैंड के 18 नागरिकों की मौत

बैंकाक/तेल अवीव (हि.स.)। हमास और इजरायल के आक्रमण में थाईलैंड के 18 नागरिकों की मौत हो गई । थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि इस आक्रमण में थाईलैंड के 12 नागरिकों की मौत हुई है और 11 को अगवा किया गया है। इजरायल में रहने वाले 30,000 से अधिक थाई लोगों में से 5,000 खतरे में हैं। नेपाल के इजरायल में रहने वाले 10 स्टूडेंट्स की भी इस आक्रमण में मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा सहित पश्चिमी देशों ने इजरायल को समर्थन किया है। अमेरिका ने मध्य-पूर्व सागर में सैन्य साजो-सामान भेजा है। रूस और चीन ने आक्रमण की निंदा जरूर की है लेकिन फिलिस्तीन की आजादी की भी वकालत भी की है। थाई विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल में रॉयल थाई दूतावास ने काउंसलर सेवाओं को रोक दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें