शिमला (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में 199 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान जिला मंडी में 78 वर्षीय पुरुष ने कोरोना से दम तोड़ दिया। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2144 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 2776 सैम्पल की जांच की गई। इनमें 199 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इतने ही लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। कांगड़ा जिला में 54, मंडी में 31, बिलासपुर में 27, शिमला में 24, हमीरपुर में 19, ऊना में 18, चम्बा में 10, कुल्लू में 8 और सिरमौर व सोलन में 4-4 नए मरीज सामने आए हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।
प्रदेश में इस महीने कोरोना संक्रमण के 4253 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस अवधि में राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है। 31 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1196 थी। 14 अप्रैल को यह बढ़कर 2144 पहुंच गई ।विगत एक महीने (13 मार्च से 14 अप्रैल) के बीच प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.6 से 7.7 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में कोरोना की जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज कांगड़ा में 636 और सबसे कम लाहौल स्पीति में 15 हैं।