
शिमला, (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक बर्फबारी का दौर जारी रहने के बाद रविवार को सुबह से राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य भागों में अच्छी धूप खिली हुई है। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर और पांगी में भी मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो दिन राज्य में मौसम साफ बना रहेगा। 18 जनवरी से पर्वतीय इलाकों में फिर बर्फबारी होने का अनुमान है।
मौसम साफ होने से प्रशासन बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट गया है। भारी बर्फबारी के कारण राज्यभर में 223 सड़कें अभी भी बंद हैं। इन सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने शाम तक अधिकतर सड़कों के बहाल होने की उम्मीद जताई है। शिमला सहित राज्य के छह पर्वतीय जिलों में दो दिन पहले हुए भारी हिमपात के कारण चार नेशनल हाई-वे और 245 से अधिक सड़कें बंद हो गई थीं। इसके अलावा 600 से अधिक ट्रांसफार्मरों के ठप होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए थे।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक राज्य में दो नेशनल हाई-वे और 223 सड़कें बंद रहीं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 148 सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 42, मंडी में 19, शिमला में 6, चम्बा में 3, कांगड़ा व किन्नौर में 2-2 और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है। कुल्लू जिला में नेशनल हाई-वे-03 और नेशनल हाई-वे 305 भी बाधित हैं। भारी बर्फ से 38 ट्रांसफार्मर बंद चल रहे हैं। कुल्लू में 17, चम्बा में 13 और मंडी में 08 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अतिरिक्त 08 पेयजल स्कीमें भी प्रभावित हैं। इनमें चम्बा जिला के भरमौर में 04, तीसा में 02, और लाहौल-स्पीति में 02 शामिल हैं।
इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले दो दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा। 18 जनवरी से पर्वतीय इलाकों में फिर बर्फबारी होने का अनुमान है।