हो जाएँ सावधान ! कहीं कोई फर्जी बैंक अकाउंट तो आपके Aadhaar से नहीं है लिंक?

क्या आपका Aadhaar भी बैंक अकाउंट से लिंक है? इसका जवाब शायद कई लोगों के पास होगा. लेकिन, क्या कोई फर्जी बैंक अकाउंट आपके Aadhaar से लिंक है? इस बात का जवाब शायद ही कुछ लोग जानते हों. आधार का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक अकाउंट (Bank account) के समय-समय पर नए अपडेट आते हैं. किसी भी तरह के बैंक फ्रॉड से बचने के लिए KYC अपडेट होना अनिवार्य है. 

बैंक खाते लिंक नहीं होने की स्थिति में अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है. इसके बाद आप किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करा लें. अगर लिंक है तो यह जान लें कि बैंक अकाउंट लिंक हुआ भी है या नहीं. अगर हमारे पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो सभी खातों को एक आधार से जोड़ सकते हैं. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार से कितने बैंक अकाउंट जुड़े हैं तो इससे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की दिक्कतें नहीं होंगी. साथ ही कोई फर्जी अकाउंट भी नहीं जुड़ेगा. 

कई बार पाया गया है कि एक आधार में कई फर्जी बैंक खाते जुड़े हैं. इसलिए यह काफी जरूरी है कि आप समय-समय पर चेक करते रहे कि कहीं कोई फर्जी खाता तो आपके बैंक खाते से जुड़ा नहीं है. इस बात की जानकारी आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट (UIDAI Website) पर मिल जाएगी.

ऐसे पता करें आधार-बैंक अकाउंट लिंक स्टेट्स
1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा.
2.अब मेन पेज पर आने के बाद आपको MY Aadhaar के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. अब नए पेज पर आधार सर्विस पर जाना होगा.
4. अब आपको Check Aadhaar/Bank Linking के ऑप्शन पर जाना होगा.
5- Check Aadhaar/Bank Linking क्लिक करने पर नया पेज ओपेन होगा.
6- नए पेज पर आते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और साथ ही कैप्चा भी फिल करना होगा.
6 अब आपको OTP दाखिल करने के बाद अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करना होगा.
7. अब आप नए पेज पर आ जाएंगे और आपको मालूम हो जाएगा कि आपके आधार से कौन कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन