₹500 के नोटों की 27 गड्डी के साथ सेल्फी, जब फोटो हुई वायरल तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं। फोटो में दो बच्चे बेड पर 5-5 सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते नजर आए। इतनी बड़ी रकम के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने जांच की, तो पता चला की फोटो उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के घर की है। वायरल फोटो में दो बच्चे 500-500 रुपए के 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में बच्चों के साथ उनका परिवार भी लाखों रुपयों के नोटों की गड्डियों के साथ सेल्फी लेता दिखाई दे रहा है।

एसपी ने किया लाइन हाजिर
वायरल फोटो पर पुलिस के सोशल मीडिया पर बेहटा मुजावर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर के बच्चों एवं महिला की फोटो नोटों के बंडल के साथ वायरल हो रहा है। फोटोज को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें