अब मरीन ड्राइव से बांद्रा का सफर महज 12 मिनट में. …

मुंबई । मुंबई में कोस्टल रोड यानि तटीय सड़क से आप सुपरफास्ट यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आपको ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। दरअसल तटीय सड़क पर सबसे चुनौतीपूर्ण चरण समाप्त हो गया है। तटीय सड़क पर 560 टन का एक विशाल गर्डर लॉन्च किया गया है। इससे अब मरीन ड्राइव से बांद्रा तक की दूरी महज 12 मिनट में तय हो जाएगी। नए साल में पूरी तटीय सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

तटीय सड़क पर 60 मीटर लंबे, 560 टन के गर्डर जोड़ने का काम पूरा हो चुका है। यह जानकारी मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने दी है। बताया गया है कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जोड़ने वाला तीसरा और आखिरी विशाल गर्डर रविवार को स्थापित किया गया। मरीन ड्राइव पर प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से वर्ली सी-लिंक तक 10.58 किमी लंबी तटीय सड़क का निर्माण किया गया है। मरीन ड्राइव से हाजीअली तक 6.25 किलोमीटर का रास्ता यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।

अब 4.5 किमी लंबे बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को उसी समुद्री मार्ग से जोड़ने के लिए एक विशाल गर्डर लगाया गया है। एक माह के भीतर सीमेंट कंक्रीट, डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद इस तटीय सड़क को शुरू कर दिया जाएगा। यह गर्डर मरीन ड्राइव से हाजीअली तक तटीय सड़क बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को जोड़ेगा। इससे मरीन ड्राइव से कोस्टल रोड के जरिए बांद्रा तक सीधी यात्रा संभव हो सकेगी।

इससे मरीन ड्राइव से बांद्रा तक का सफर महज 12 मिनट में पूरा हो जाएगा। कोस्टल रोड और सी लिंक के जुड़ने से वर्ली इलाके में वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें