
कानपुर मेट्रो का काम देश में सबसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रॉयोरिटी कॉरिडार आईआईटी से मोतीझील के बीच बन रहे 9 स्टेशनों के अलावा बाकी 21 मेट्रो स्टेशन की मेट्रो ने कोडिंग की है। रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कोडिंग की गई है। कानपुर सेंट्रल का स्टेशन कोड सीएनबी है। इसी तरह हर मेट्रो स्टेशन को कोड दिए गए हैं।
लोगों को होगी आसानी
कानपुर मेट्रो पीआरओ के मुताबिक स्टेशन की कोडिंग होने से लोगों को स्टेशन में परेशानी नहीं होगी। ट्रेन के डिस्प्ले बोर्ड, मेट्रो स्टेशन पर सभी जगह इन कोड को यूज किया जाएगा। मोतीझील से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक के 8 स्टेशन को भी कोड दिए गए हैं। सभी कोड एरिया के मिलते-जुलते नाम से ही दिए गए हैं।
इस प्रकार दिए गए कोड (फर्स्ट कॉरिडोर)
स्टेशन का नाम- कोड
आईआईटी कानपुर- IITK
कल्याणपुर- KLNM
एसपीएम हॉस्पिटल- SPMH
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी- VWLM
गुरुदेव चौराहा- GDCH
गीता नगर- GTNG
रावतपुर- RWPM
हैलट हॉस्पिटल- LLRH
मोतीझील- MTJM
चुन्नीगंज- CGGJ
नवीन मार्केट- NMKT
बड़ा चौराहा- BDCH
नयागंज- NYGJ
कानपुर सेंट्रल- KNCM
झकरकटी- JKBT
ट्रांसपोर्ट नगर- TRNM
बारादेवी- BRDI
किदवई नगर- KDNR
बसंत विहार- VVRM
बौद्ध नगर- BUNR
नौबस्ता- NBST
सेकेंड कॉरिडोर
सीएसए- CSAU
रावतपुर- RWPM
काकादेव- KKDO
डबल पुलिया- DBPL
विजय नगर- VJNR
शास्त्री चौक- SHCK
बर्रा-7- BRRA
बर्रा-8- BARE