अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ…

-27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा

मुंबई (हि.स.)। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में वालीव पुलिस स्टेशन की टीम ने अब तक 14 लोगों का बयान दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस तुनिषा के साथ काम करने वाले सह कलाकारों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से और हर संभावनाओं की बारीकी से जांच कर रही है। तुनिषा के रिश्तेदार पवन शर्मा ने कहा कि मामले की गहन छानबीन जारी है, इसी वजह तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड में किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम कदम ने तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी भी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं।

राम कदम के इस व्यक्तव्य के बाद वालीव पुलिस की टीम इस एंगल से छानबीन कर रही है और कलाकारों से हर पहलू का पता लगा रही है। वालीव पुलिस स्टेशन की टीम लव जिहाद एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शनिवार को टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने सह कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने आरोपित को चार दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। तुनिषा की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि तुनिषा और शीजान पहले लीव इन रिलेशन में रहते थे। कुछ ही दिनों पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था, इसी वजह से तुनिषा ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद वालीव पुलिस इस मामले में सह कलाकारों और सेट पर काम करने वालों से लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज किया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तुनिषा को ब्लैकमेल किए जाने का भी कोई एंगल सामने नहीं आया है। अभिनेत्री जीशान खान के साथ रिलेशन में थी और 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। अब तक की छानबीन में यह बात सामने आई है कि ब्रेक अप के बाद तुनिषा टेंशन में रहती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें